देश में आज 1975 नए मरीज, महाराष्‍ट्र-गुजरात बने सिरदर्द, जानें राज्‍यवार हाल

देश में आज 1975 नए मरीज, महाराष्‍ट्र-गुजरात बने सिरदर्द, जानें राज्‍यवार हाल

सुमन कुमार

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भले ही सभी पूरा जोर लगा रहे हों मगर नए मरीजों की संख्‍या में उल्‍लेखनीय गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। रविवार को तो करीब 2000 नए मरीज पूरे देश में सामने आए हैं। हालांकि इसमें से 1067 मरीज अकेले महाराष्‍ट्र एवं गुजरात से ही हैं। इसमें से भी महाराष्‍ट्र में 811 नए मरीज सामने आए हैं। वैसे बाकी देश में अब भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई उम्‍मीद से भरी हुई है।

पढ़ें- Special Report: साफ-सफाई की अहमियत बताती कोरोना महामारी

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 20177 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 5923 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 826 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 26917 मामले हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे का डाटा

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1975 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 714 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 47 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। चिंता की बात है कि शनिवार की अपेक्षा रविवार को नए मरीजों की संख्‍या में तेज उछाल देखने को मिला। शनिवार को जहां 1490 नए मरीज आए थे वहीं रविवार को ये संख्‍या 485 बढ़कर 1975 पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को पूरे देश में 1540 नए मामले आए थे जबकि मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई थी। बुधवार को 1486 नए मामले आए और गुरुवार को नए मरीजों की संख्‍या 1229 रही। शुक्रवार को नए मरीजों का आंकड़ा 1752 पहुंच गया था।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना टेस्‍ट की गति तेज हो गई है। शुक्रवार को देश में कुल 41,247 टेस्‍ट सैंपल लिए गए थे जबकि शनिवार की सुबह 9 बजे तक पूरे देश में 38168 टेस्‍ट हुए थे। इन दोनों आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए आज रविवार को देश में 45352 टेस्‍ट किए गए हैं। रविवार की सुबह 9 बजे तक पूरे देश में कुल मिलाकर 6 लाख 25 हजार 309 टेस्‍ट हो चुके हैं जो कि दुनिया के कई विकसित देशों से भी अधिक है। इतने टेस्‍ट में अभी तक कुल 26917 ही कन्‍फर्म कोरोना मामले सामने आए हैं और प्रति 100 टेस्‍ट में 4.3 कन्‍फर्म मामले की दर लगातार बनी हुई है।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो रविवार को जो 1975 नए मामले आए हैं उनमें से 312 मामलों की पुष्टि अभी राज्‍य सरकारों के स्‍तर से होनी है इसलिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने उन मरीजों के राज्‍यों का खुलासा नहीं किया है। शेष 1663 नए मरीजों में से सर्वाधिक 811 नए मरीज आज भी महाराष्‍ट्र से ही सामने आए हैं जहां कुल कन्‍फर्म कोरोना मामले 7628 तक पहुंच गए है। रविवार को 256 नए मरीजों के साथ गुजरात दूसरे स्‍थान पर है। यानी पूरे देश के 1663 मरीजों में से 1067 मामले अकेले इन्‍हीं दोनों राज्‍यों से सामने आए हैं। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में 144, दिल्‍ली में 111, तमिलनाडु में 66, उत्‍तर प्रदेश में 65, राजस्‍थान में 49 और बंगाल एवं जम्‍मू-कश्मीर में 40-40 नए मामले सामने आए हैं।

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1097

231

31

अंडमान-निकोबार 

33

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

36

19

1

बिहार

251

46

2

चंडीगढ़ 

30

17

0

छत्तीसगढ़

37

32

0

दिल्ली

2625

869

54

गोवा

7

7

0

गुजरात 

3071

282

133

हरियाणा

289

176

3

हिमाचल प्रदेश 

40

22

1

जम्मू एवं कश्मीर 

494

112

6

झारखंड

67

13

3

कर्नाटक

501

177

18

केरल

458

338

4

लद्दाख

20

14

0

मध्य प्रदेश 

2096

210

99

महाराष्ट्र 

7628

1076

323

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

103

34

1

पुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

298

67

17

राजस्थान

2083

493

33

तमिलनाडु

1821

960

23

तेलांगना

991

280

26

त्रिपुरा

2

2

0

उत्तराखंड

50

26

0

उत्तर प्रदेश 

1843

289

29

वेस्ट बंगाल

611

105

18

भारत में कुल मामले

26917*

5914

826

* 312  मामले पुष्टिकरण के लिए राज्‍यों केे पास हैं।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना से अमेरिका में तबाही, 10 दिनों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

कोरोना से मेडिकल स्टाफ भी नहीं है सुरक्षित, मुम्बई के भाटिया अस्पताल के 11 स्टाफ हुए संक्रमित

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।